Tips to Improve Relationships
क्या आप सच में एक दुसरे को दिल से accept करते हैं?
कोई प्यार करे तो तुमसे करे | तुम जैसे हो वैसे करे | कोई तुमको बदल के प्यार करे तो वह प्यार नहीं वो सौदा करे, और साहिबा प्यार में सौदा नहीं होता | मोहबतें मूवी का Dialogue बहुत कुछ कहता है | जी हाँ friends accept your partner the way he or she is. Acceptance is must in a relationship. शादी के पहले हमें अपने साथी के बारें में हर बात अच्छी लगती हैं लेकिन शादी के कुछ टाइम के बाद ही हम उन्हें अपने जैसा बनाना चाहते हैं | तुम ऐसे हो, तुम वैसे हो we start comparing them with others जो उनको बहुत hurt करता है और रिश्तों में दूरियाँ आ जाती हैं, तो ऐसा क्या करें कि रिश्तों में मिठास बानी रहे | It is very simple. Just accept them the way they are. Do not try to change them. क्यूंकि जब हम एक दुसरे को accept कर लेते हैं, तब हमें एक दुसरे कि कमिया दिखनीं बंद हो जाती हैं और हम एक दुसरे को प्रोत्साहन देना शुरू कर देते हैं | जिस रिश्तें में दोनों एक दुसरे को Accept कर लेते हैं उस रिश्ते में झगड्रे होने कि गुंजाईश ही नहीं होती | चलिए अब इस चीज़ को एक Story के माध्यम से समझते हैं |
राहुल और अनु एक दुसरे से बहुुत प्यार करते थे | उनके परिवार उनकी शादी के खिलाफ थे | बड़ी मुश्किलों से उन्होंने अपने परिवारों को मनाया और शादी की | अनु बहुत ही ज़िंदा दिल कड़की थी , बहुत ही confident. She was a brave girl. वह एक MNC में मैनेजर के पद पर कार्य करती थी, वह अपने काम को बहुत perfectly करती थी | Late night meetings attend करना, रात को अकेले घर आना उसके लिए बहुत नार्मल सी बात थी वह किसी पर भी dependent नहीं थी | राहुल को उसका यह nature बहुत ही पसंद था | वह उसकी इसी अदा पर मरता था | शादी के बाद कुछ साल तो ठीक रहा पर धीरे-धीरे राहुल को अनु का रात को देरी से घर आना खटकने लगा क्यूंकि राहुल 9 to 5 job करता था और वह घर आकर अनु के बिना bore हो जाता था | धीरे-धीरे उसने अनु को बोलना शुरू कर दिया की रात को late मत आया करो | लड़कियों को timely घर आना चाहिए | तुम भी मेरी तरह 9 तो 5 job करो etc…. वह अनु को अपने जैसा बनाना चाहता था पर अनु जैसी ज़िंदा दिल लड़की को ये बात नामंज़ूर थी | धीरे-धीरे उनकी बीच की दूरियाँ बढ़ने लगी| एक दुसरे पर मर मिटने वाले राहुल और अनु हफ़्तों तक बात नहीं करते थे | फिर एक समय ऐसा आया कि उन दोनों का साथ रहना मुश्किल हो गया और बात तलाक तक पहुँच गयी | राहुल ने ये बात अपने friend को बताई, उस friend ने उसे Relationship Counselor से मिलने कि और अपनी Problem का Solution ढूढ़ने की सलाह दी | राहुल ने उनसे phone पर बात की और उसे बहुत अच्छा लगा | उसने एक बार उन लोगों से Counselling करवाने की सोची और पहुँच गया उनके Office और उसके इस एक छोटे से कदम ने उसकी और अनु की शादी शुदा ज़िन्दगी को बचा लिया | दोनों ने Counselor की बातें गौर से सुनी, समझी और उस पर अमल किया | Counselor ने उन दोनों को एक दुसरे को Accept करने की सलाह दी | Situation जो भी हैं, जैसी भी हैं उसे वैसे ही accept करो | दोनों ने जब यह करना शुरू किया तब दोनों एक दुसरे की कमिया निकालने के बजाय एक दुसरे को Support करने लगे | जब तक अनु घर पर आती राहुल dinner बना चूका होता , ऐसा करने से वह bore भी नहीं होता था और अनु को घर के कामों में मदद भी मिल जाती थी | इससे जो time बचता था वह दोनों एक दुसरे के साथ गुज़ारते थे | अनु ने भी राहुल की बात समझी और office में free time मिलते ही राहुल से video call पर बात कर लिया करती थी और उसे Cooking Tips भी देती थी | इन सबका नतीजा यह हुआ की दोनों का प्यार एक दुसरे के लिए बहुत बढ़ गया, और तलाक की जगह वह लोगों के लिए मिसाल बन गए |
तो देखा Friends राहुल के एक छोटे से कदम ने उन दोनों की शादी शुदा ज़िन्दगी बर्बाद होने से बचा ली | कभी कभी हमें हर चीज़ की knowledge होती हैं पर उसके बावजूद हम उसे life में apply नहीं कर पाते, तो अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा हैं, आप दिए गए numbers पर call कर सकते हैं और बात कर सकते हैं Relationship Counselor (Psycho Guru Team) से | Psycho Guru Team आपकी हर संभव मदत करेगी | आप हमें email भी कर सकते हैं | तो Friends बिना किसी संकोच के हम से संपर्क कीजिये क्यूंकि ज़िन्दगी बहुत छोटी हैं, क्या पता जब तक हमें हमारी गलतियों का एहसास हो तब तक बहुत देर हो जाये |
रिश्ते बनाना बहुत आसान होता हैं पर रिश्तों को निभाना बहुत मुश्किल |
Telephone Number: +91 94858 70000, +91 80537 70007, +91 74948 69711
Email Id: rajenderjodhpuria@gmail.com