Kahin Aapki Aadtein Manovikar to Nahi | एक कदम मानसिक मजबूती की ओर

Kahin Aapki Aadtein Manovikar to Nahi | एक कदम मानसिक मजबूती की ओर

Share This Post

क्या आपको लगता है की आप कुछ ज्यादा ही स्वछता का ध्यान रखते हैं? बेवजह हर समय चिंतित रहते हैं l

बार- बार हाथ धोना, घर की चीजों को बिना वजह व्यवस्थित करना, नहाने में ज्यादा समय देना
आप कोशिश करके भी अपनी इस आदत को नहीं छोड़ पा रहे है , हो सकता है आप की यह आदत मनोविकार हो ?

ओसीडी(Obsessive compulsive disorder) एक बहुत ही चिंताजनक विकार है ,जिसमे व्यक्ति किसी कार्य को बार बार करने के लिए बाध्य हो जाता है | वे खुद को नियंत्रित करने के लिए सक्षम नहीं हो पाते हैं । उनका मन उन पर पूरी तरह से कब्जा कर लेता है l वह विचारों को ही सच मानने लग जाते हैं l चाह कर भी वह अपनी इस आदत को नहीं छोड़ पाते और इसी में उलझते चले जाते हैं l

Obsessive compulsive disorder के कारण पूरी तरह से समझ में नहीं आये हैं । ओसीडी शरीर की अपनी प्राकृतिक रसायन शास्त्र या मस्तिष्क के कार्य में परिवर्तन की वजह से हो सकता है। और यह जेनेटिक भी हो सकता है | लेकिन विशिष्ट जीन की पहचान होना अभी बाकी है।

अमेरिकी मनोरोग एसोसिएशन द्वारा लिखित मानसिक विकारों के लिए नैदानिक और सांख्यिकी मैनुअल में ओसीडी के निदान के लिए निम्न लिखित मानदंड हैं –

जूनून या मजबूरी या दोनों की उपस्थिति। – जूनून का सम्बन्ध ज्यादा चिंता, परेशानी या अपराध भाव से होता है,और व्यक्ति अपनी इन इन नकारात्मक भावनाओं को कम करने के लिए बार बार किसी कार्य को बाध्य हो कर करने लगता है

हमेशा नकारात्मक विचारों को सोचने से ज्यादा चिंता,परेशानी और तनाव रहता है l व्यक्ति उन नकारात्मक विचारों को दबाने के लिए मजबूरी में बार बार किसी कार्य को करता है ,जैसे अगर मैंने दरवाजे को सात बार चेक नहीं किया,तो कुछ बुरा हो जायेगा । यही जूनून उसकी मजबूरी बनने लगती है l बार-बार हाथ धोना, चीजो को आर्डर में सेट करना, किसी चीज को बार बार चेक करना l व्यक्ति को असुविधा / बेचैनी होने लगती है अगर चीज़े सेट नहीं है ।

वह सार्वजनिक स्थानों पर जाने से परहेज करता है , क्योंकि उसका यह जूनून /मजबूरी समय लेती है।

अतः यह साफ है की ओ सी डी एक बहुत ही चिंताजनक विकार है । अगर आप या आपका कोई अपना इस तरह के किन्ही लक्षणों को दिखाते हैं । तो उसका योग्य मानसिक चिकित्सक से इलाज होना चाहिए l

Psycho guru team काउंसलिंग के द्वारा OCD, Depression, Phobia & anxiety etc..जैसी मानसिक समस्याओं का समाधान करती है, तो आप भी अगर ऐसी ही किसी मानसिक समस्या से गुजर रहे हैं तो आप भी हमसे संपर्क कर सकते हैं और हम से online / offline counselling ले सकते है l. You can contact us on the no. given below….👇👇

Ph. No. 8053770007,9468307000,7494869711

Email ID. [email protected], [email protected]

Contact Our PsychoGuru Team

Get Free Consultation from our experts

More To Explore

समलैंगिक ओसीडी(Part-II)

समलैंगिक होने और HOCD होने में अंतर समलैंगिक होने और HOCD होने में अंतर है। आपको संकेत मिल सकता है कि आप समलैंगिक हैं। लेकिन उस विचार के ठीक बाद

समलैंगिक ओसीडी(Part-I)

क्या आपको डर है कि आप समलैंगिक हो सकते हैं? क्या आपको डर है कि आप एक ही लिंग के व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं? क्या आपको डर

Scroll to Top
Scroll to Top