कोरोना को हराना है

Corona Virus

Share This Post

कोरोना में नो रोना-धोना

कोरोना यह शब्द आज एक खतरा बन गया है सारी दुनिया के लिए । चारों तरफ सब लोग मन में खौफ लेकर जी रहे है कि पता नहीं कब यह वायरस हमको अटैक कर देगा । इस चीज को समझना जरूरी है कि यह एक गंभीर समस्या है और इस पर चिंता करना भी जरूरी है, पर चिंता अगर आप की रातों की नींद और दिन का चैन छीन रही है और हर समय आपके दिमाग में सिर्फ कोरोना – कोरोना ही घूम रहा है । तो friends आपको शांति से कार्य करने की जरूरत है और समझने की जरूरत है कि यह जो lock down हुआ है यह हमारे खुद के फायदे के लिए हुआ है। जितना ज्यादा हम घर में रहेंगे उतने ही हम सुरक्षित रहेंगे, और हमारा घर के अंदर रहने का यह कदम हमें कोरोना के कहर से बचाएगा ।

कोरोना से मत डरो ।
मिलकर इस से लड़ो।
घर के अंदर ही रहो ।
और इस को जड़ से खत्म करो ।

कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी होगी , और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें । जिंदगी में किसी भी समस्या से घबराकर लड़ा नहीं जाता हिम्मत से काम लेना पड़ता है , तो आप भी हिम्मत से काम लीजिए awareness फैलाईये जितना हो सके । सोशल मीडिया का इस्तेमाल कीजिए अपने दोस्तों से, रिश्तेदारों से कुछ दिन व्हाट्सएप, फ़ेस बुक पर ही बात कर लीजिए। हमारी थोड़ी सी समझ हमें बहुत बड़े विनाश से बचा सकती है । कोरोना से बचने के लिए जो सावधानियां हम बरत रहे हैं जैसे बार-बार हाथ धोना, चीज़ो को sanitize करना, social distancing , मास्क पहनना etc. उन सबको चिंता के तौर पर नहीं बल्कि जिम्मेदारी के तौर पर कीजिए। खुद को और बाकियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए । इस समय में कुछ creative कीजिए । अपने रिश्तों को मजबूत बनाएं पहले समय की कमी के कारण जो कार्य आप नहीं कर पाते थे वह कार्य कीजिए । कोरोना नाम के राक्षस को जड़ से उखाड़ना है । इसके लिए हम सबको मिलकर एक दूसरे का साथ देना होगा । गलत अफवाहें ना फैलाएं । कोरोना में नो रोना-धोना,हिम्मत से काम है लेना और इसको दूर है करना । जितनी सकारात्मक सोच आप रखेंगे उतना ही आप कम panic करेंगे। और इस मुश्किल घड़ी में में हमे tensed रह कर नही बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक की तरह हर जिम्मेदारी निभानी है। और इन सब के बावजूद भी अगर आपके मन से डर को नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप हमसे बात कर सकते हैं दिए गए नंबर पर साइको गुरु टीम आपकी हर संभव मदद करेगी

Stay Home, Stay Safe.

Contact Our PsychoGuru Team

Get Free Consultation from our experts

More To Explore

समलैंगिक ओसीडी(Part-II)

समलैंगिक होने और HOCD होने में अंतर समलैंगिक होने और HOCD होने में अंतर है। आपको संकेत मिल सकता है कि आप समलैंगिक हैं। लेकिन उस विचार के ठीक बाद

समलैंगिक ओसीडी(Part-I)

क्या आपको डर है कि आप समलैंगिक हो सकते हैं? क्या आपको डर है कि आप एक ही लिंग के व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं? क्या आपको डर

Scroll to Top
Scroll to Top