बच्चे होते हैं बहुत प्यारे l
माता पिता की आंखों के तारे l
हर बात share करना चाहते हैं उनसे
घर वापस आते हैं जब स्कूल से l
पर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी मे l
मम्मी पापा को फुर्सत कहां बच्चों की बातें सुनने की l
Ignore कर देते हैं उनकी बातों को जरूरी बातें ना समझ कर l
चुप करवा देते हैं उन्हें मोबाइल पर game खेलने का लालच देकर l
महंगे कपड़े, खिलौने और गैजेट्स दिला के l
सोचते हैं जिम्मेदारी निभा दी बच्चों की मांग पूरी करके l
पर बच्चे के वह सवाल वह विचार अंदर ही अंदर दबते जाते हैं l
संग बैठकर माता-पिता के साथ बातें करने की l
मां की गोदी में सर रखकर चैन से सो जाने की कमी
क्या कभी महंगे कपड़े खिलौने पूरी कर सकते है ?
हर समय सुनते हैं बच्चे एक ही बात l
Competition का है ज़माना l
तुम्हें प्रथम है आना l
First आने की इस होड़ में l
बच्चे भूल जाते हैं बचपन जीना l
और बन जाते हैं किताबी कीड़ा l
फिर शिकायत करते हैं parents सबसे l
बच्चा बात नहीं सुनता क्या करें l
गेम खेलता रहता है मोबाइल पर दिन भर l
मना करो तो चिल्ला देता है हम पर l
Parenting में यह गलतियां हो जाती है जाने-अनजाने l
अपने ही बच्चे कभी-कभी लगते हैं बेगाने l
तब हम समय नहीं देते थे l
अब उनके पास समय नहीं रहता l
अगर चाहते हैं बच्चों से रिश्ता रहे मजबूत जिंदगी भर l
तो उनको सामान से ज्यादा अपना समय दीजिए दिल खोलकर l
अगर आप फिर भी नहीं समझ पा रहे कि क्या करें, क्या ना करें l
तो साइको गुरु टीम से संपर्क करें l
Psycho Guru Team की दी हुई tips पर अगर करेंगे अमल l
तो parenting बन जाएगी और भी सरल l
जीवन में महकेंगे फिर से खुशियों के रंग l
जब साइको गुरु टीम होगी आपके संग l
You can contact us on the numbers given below for online/ offline counselling. 👇👇
We are always there to help you
Thank you so much !!!
Ph. No. 8053770007,9468307000,7494869711
Email ID. [email protected], [email protected]