OCD और विचारों का नाता

OCD और विचारों का नाता

Share This Post

OCD में आते हैं ऐसे विचार l
जो बना देते हैं राई का पहाड़ l

इस चक्रव्यूह में जाना आसान निकलना लगता है नामुमकिन l
करनी पड़ती है जब ना चाहते हुए भी compulsion.

हाथ धो लो बार-बार यह विचार हमसे कहते है l
बात मत सुनो इनकी तो तरह-तरह से डराते हैं l

ना मानो इनकी बात तुम यह विचार है झूठे l
Compulsion बार-बार करके जिनको बना दिया है
तुमने सच्चे l

तोड़ दो इन विचारों से नाता जो तुम्हें उलझाते हैं l
समझ को रखो हमेशा मन पर हावी l
फिर देखो OCD के विचार कैसे डर के भाग जाते है l

लगाना शुरु करो थोड़ा – थोड़ा logic.
फिर देखो कैसे होता है magic.

करारा जवाब दे दो इस मन को l
ना मानेंगे तुम्हारी बात l
पहले हम रहते थे जैसे, वैसे ही रहेंगे आज के बाद l

मन को जब होने लगेगा यकीन कि तुम ना सुनोगे उसकी बात l
तो विचारों की स्वयं ही कम हो जाएगी तादाद l

धीरे-धीरे निकल जाओगे इस मायाजाल से अगर मानोगे यह बात l
और हो जाएगी तुम्हारी फिर से तुम्हारी पुरानी शख्सियत से मुलाकात l

अगर फिर भी लगता है यह अकेले ना हो पाएगा तुमसे l
तो उठाकर फोन ,बात कर लेना Psycho Guru Team से l

हम बैठे हैं आपकी help करने के लिए हर पल तैयार l
बस अपनी समस्या हमारे सामने दिल खोल कर रख दो
एक बार l

जीवन में महकेंगे फिर से खुशियों के रंग l
जब Psycho Guru Team गुरु टीम होगी आपके संग l

Ph. No. 8053770007,9468307000,7494869711

Email ID. [email protected], [email protected]

Contact Our PsychoGuru Team

Get Free Consultation from our experts

More To Explore

समलैंगिक ओसीडी(Part-II)

समलैंगिक होने और HOCD होने में अंतर समलैंगिक होने और HOCD होने में अंतर है। आपको संकेत मिल सकता है कि आप समलैंगिक हैं। लेकिन उस विचार के ठीक बाद

समलैंगिक ओसीडी(Part-I)

क्या आपको डर है कि आप समलैंगिक हो सकते हैं? क्या आपको डर है कि आप एक ही लिंग के व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं? क्या आपको डर

Scroll to Top
Scroll to Top