OCD में आते हैं ऐसे विचार l
जो बना देते हैं राई का पहाड़ l
इस चक्रव्यूह में जाना आसान निकलना लगता है नामुमकिन l
करनी पड़ती है जब ना चाहते हुए भी compulsion.
हाथ धो लो बार-बार यह विचार हमसे कहते है l
बात मत सुनो इनकी तो तरह-तरह से डराते हैं l
ना मानो इनकी बात तुम यह विचार है झूठे l
Compulsion बार-बार करके जिनको बना दिया है
तुमने सच्चे l
तोड़ दो इन विचारों से नाता जो तुम्हें उलझाते हैं l
समझ को रखो हमेशा मन पर हावी l
फिर देखो OCD के विचार कैसे डर के भाग जाते है l
लगाना शुरु करो थोड़ा – थोड़ा logic.
फिर देखो कैसे होता है magic.
करारा जवाब दे दो इस मन को l
ना मानेंगे तुम्हारी बात l
पहले हम रहते थे जैसे, वैसे ही रहेंगे आज के बाद l
मन को जब होने लगेगा यकीन कि तुम ना सुनोगे उसकी बात l
तो विचारों की स्वयं ही कम हो जाएगी तादाद l
धीरे-धीरे निकल जाओगे इस मायाजाल से अगर मानोगे यह बात l
और हो जाएगी तुम्हारी फिर से तुम्हारी पुरानी शख्सियत से मुलाकात l
अगर फिर भी लगता है यह अकेले ना हो पाएगा तुमसे l
तो उठाकर फोन ,बात कर लेना Psycho Guru Team से l
हम बैठे हैं आपकी help करने के लिए हर पल तैयार l
बस अपनी समस्या हमारे सामने दिल खोल कर रख दो
एक बार l
जीवन में महकेंगे फिर से खुशियों के रंग l
जब Psycho Guru Team गुरु टीम होगी आपके संग l
Ph. No. 8053770007,9468307000,7494869711
Email ID. [email protected], [email protected]